The violence in Delhi over the Citizenship Amendment Act is burning in the fire. So far 7 people have died in the violence in North East Delhi. There is a tense atmosphere in many areas of Delhi, meanwhile a good picture has come out from the same area of Delhi. Hindu Muslims took out a unity march against the violence in Delhi's Brijpuri area. People shouted slogans and gave the message of maintaining Hindu-Muslim unity. Also appealed to keep the peace.
नागरिकता संशोधन कानून को लेकर दिल्ली में हिंसा की आग में जल रही है. उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा में अभी तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है. दिल्ली के कई इलाकों में तनावपूर्ण माहौल है तो इस बीच दिल्ली के उसी इलाके से एक सुखद तस्वीर सामने आई हैं. दिल्ली के ब्रिजपुरी इलाके में हिंसा के विरोध में हिंदू मुस्लिमों ने एकता मार्च निकाला. लोगों ने नारेबाजी करते हुए हिंदू मुस्लिम एकता को बनाए रखने का संदेश दिया. साथ ही शांति बनाए रखने की अपील की.
#CAAProtest #Delhiviolence #jafrabadviolence